जान्हवी कपूर

स्वर्गीय बॉलीवुड की मांझी हुई कलाकार श्रीदेवी की बड़ी बेटी, 25 वर्षीय बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर जो की अपनी फिटनेस और स्टाइलिश लुक के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती है। 2018 से बॉलीवुड में कदम रखने वाली जान्हवी कपूर ने अभी तक महज 4 बॉलीवुड फिल्मों में ही काम किया है और आज की तारीख में वो बॉलीवुड की टॉप लिस्ट में सुमार है। अपनी पहली फिल्म धड़क (2018) से अपनी एक्टिंग के जरिये से वाह वाही लूटने वाली जान्हवी ने गुंजन सक्सेना जैसी फिल्म में अपनी प्रतिभाशाली एक्टिंग के जरिये देश भर से प्यार लूटा और फिल्म को हिट करवाया।  

जान्हवी कपूर की आने वाली 8 बड़ी फिल्में, इस बड़ी फिल्म का सबको है इंतिज़ार
source: google images

6 मार्च 1997 में जन्मी यह स्टार किड इतनी प्रभावशाली अभी अभिनेत्री है की उनके पास अब इस साल और आने वाले साल में फिल्मो की लाइन लगी हुई है और सबही फिल्में बड़े बैनर के नीचे बन रही है। जान्हवी कपूर की आने वाली अधिकांश फिल्मो के प्रोडूसर कारन जौहर ही है। जो की शशांक खेतान के साथ मिल के वरुण धवन और आलिआ भट्ट की सुपरहिट दुल्हनिया सीरीज के बाद तीसरी बार साथ में काम किया और जान्हवी की पहली फिल्म धड़क को प्रोडूस किया जो की 2016 में बनी सुपरहिट फिल्म प्रेम कहानी पर आधारित सैराट का अधिकारित रीमेक है।

आने वाली फिल्मे 

जान्हवी कपूर की आने वाली फिल्मो की लाइन लगी हुई है, जिसमें बहुत बड़े बड़े बैनर की फिल्में और बड़े बजट की फिल्मों के साथ साथ उनके पापा बोनी कपूर की भी प्रोडक्शन की फिल्म शामिल है। जान्हवी कपूर सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा फेमस है और जान्हवी की सब ही पुरानी फोटो और वीडियोस सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है फंस हमेशा हे उनकी नयी अपडेट का इंतज़ार करते है और जैसे ही उनके सोशल मीडिया पर कुछ भी अपडेट आती है तो फैंस उसको वायरल कर ही देते है उनकी आने वाली फिल्में जिनकी उनके फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है जान्हवी कपूर की आने वाली अगली 8  फिल्में जो इस साल और आने वाले अगले साल सिनेमा घरो में आयेगी

1- MR. AND MRS. MAHI

 

गुंजन सक्सेना की सफलता के बाद, करण जौहर ने फिर से गुंजन सक्सेना की टीम के साथ फिल्म साइन की। फिल्म में मुख्य भूमिका में जान्हवी कपूर और राजकुमार राव है। फिल्म क्रिकेट के उप्पर आधारित है अभी हाल ही में भारतीय क्रिकेटर-कमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने जान्हवी कपूर को क्रिकेट ट्रेनिंग और कुछ टिप्स दी। फिल्म के नाम से ही लग रहा है जैसे फिल्म थोड़ी बहुत काल्पनिक तौर पे मेहन्द्र सिंह धोनी के ऊप्पर आधारित हो सकती है। राजकुमार राव जैसे दिग्गज कलाकार जो चुनिंदा फिल्में करते है और उनकी सब फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कहानी और कलेक्शन के हिसाब से अच्छा करती है तो ऐसे में देखना होगा जान्हवी कपूर के साथ राजकुमार कैसे केमिस्ट्री बिठाते है। फिल्म इसी साल 7 अक्टूबर को रिलीज़ होगी।

2- Good Luck Jerry

जान्हवी कपूर की आने वाली 8 बड़ी फिल्में, इस बड़ी फिल्म का सबको है इंतिज़ार
source: google images

इसी साल 2022 में OTT (Disney+ Hotstar) पर रिलीज़ होने वाली जान्हवी कपूर की black comedy crime फिल्म Good Luck Jerry जिसमें  दीपक डोबरियाल, सुशांत सिंह जैसे अच्छे कलाकार है, सिद्धार्थ सेनगुप्ता निर्मित Good Luck Jerry 2018 में आयी तमिल फिल्म Kolamaavu Kokila की रीमेक है। वैसे तो फिल्म की शूटिंग मार्च 2021 में ही पूरी हो गयी थी पर कोरोना की वजह से पीछे हटा दिया गया। मुख्य भूमिका में जान्हवी कपूर ने पहले भी गुंजन सक्सेना जैसी अच्छी फिल्म की है जो की दर्शको को काफी पसंद आयी थी और गुंजन सक्सेना भी OTT पर हे रिलीज़ हुई थी। अब देखना होगा की एक बार फिर से जान्हवी अपनी एक्टिंग के दम पे दर्शको का दिल जीत पायेगी। 

3- Milli

 

जान्हवी कपूर की आने वाली 8 बड़ी फिल्में, इस बड़ी फिल्म का सबको है इंतिज़ार
source: instagram (@janhvikapoor)

Milli जिसके प्रोडूसर जान्हवी के पापा यानी बोनी कपूर खुद है और फिल्म में जान्हवी से अलग मनोज पाहवा और सनी कौशल भी है। फिल्म बहुत ही इंटरेस्टिंग होने वाली है क्योँकि फिल्म के डायरेक्टर माथुकुट्टी ज़ेवियर, अपनी ही डायरेक्ट की हुई मलयालम फिल्म Helen (2019) के रीमेक यानी Milli को डायरेक्ट कर रहे है जो की ऐसी घटना पर आधारित है जिसमें एक लड़की फ्रीजर में फास जाती है और वो कैसे ज़िंदा रहने के लिए लड़ती है या संघर्ष करती है। ऐसे में देखना मज़ेदार रहेगा की जान्हवी कपूर इस रोल को कैसे अदा करती है, फिल्म को मुंबई और देहरादून में शूट किया गया है और सारी फोटोग्राफी अगस्त में ही पूरी हो गयी है फिल्म की कभी भी रिलीज़ की तारीख की घोषणा हो सकती है।

 

4- Dostana 2

जान्हवी कपूर की आने वाली 8 बड़ी फिल्में, इस बड़ी फिल्म का सबको है इंतिज़ार
source: google images
2008 में आयी फिल्म Dostana जो की समलैंगिकता पर आधारित थी और फिल्म काफी अच्छी खासी हिट गयी थी बॉक्स ऑफिस पर, अब रोमांटिक कॉमेडी फिल्म Dostana का सीक्वल बन रहा है जिसमें जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका में नज़र आएगी और पहले इस फिल्म में मुख्य भूमिका में कार्तिक आर्यन थे पर कुछ समस्या होने के बाद वो इस फिल्म का हिंसा नहीं है,जबकि उन्होंने फिल्म की शूटिंग भी शुरू करदी थी। कार्तिक आर्यन की जगह अभी कौन है इसका खुलासा नहीं हो पाया है, वहीँ दूसरी तरफ मुख्य भूमिका में फेमस टीवी सीरीज Porus में मुख्य भूमिका निभाने वाले लक्ष लालवानी है। धर्मं प्रोडक्शन में बन रही Dostana 2 की रिलीज़ डेट अभी तक नहीं आयी, पर देखना होगा की जान्हवी कपूर कैसे इस रोमांटिक कॉमेडी में अपना किरदार अदा करती है।
 

5- Bombay Girl

डायरेक्टर और लेखक संजय त्रिपाठी ने अपनी आने वाली फिल्म Bombay Girl के बारें में कुछ ज्यादा नहीं बताया पर फिल्म में मुख्य भूमिका में जान्हवी कपूर है

6- Bawaal

जान्हवी कपूर पहली वरुण धवन के साथ बड़े परदे पर रोमांस करते हुए नज़र आएगी, दोनों स्टार किडस ने अपन बॉलीवुड के जगत में अच्छा करियर बना रखा है। 

 

7- Takht

 
जान्हवी कपूर की आने वाली 8 बड़ी फिल्में, इस बड़ी फिल्म का सबको है इंतिज़ार
source: google images

 

Takht कारन जौहर का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसकी घोषणा उन्होंने 2019 अगस्त में की थी और फ़रवरी 2020 में उन्होंने ने बोलै की फिल्म मार्च में फ्लोर पे जाएगी पर कोरोना महामारी के कारण फिल्म की शूटिंग नहीं हो पाई, लगभग 250 करोड़ के ज्यादा बजट से बनने वाली इस फिल्म में बॉलीवुड के बड़े बड़े कलाकार जैसे Kareena Kapoor Khan, Ranveer Singh, Alia Bhatt, Vicky Kaushal, Bhumi Pednekar, Janhvi Kapoor और Anil Kapoor है! जान्हवी कपूर के फिल्मी सफर में ये उनकी सबसे बड़ी फिल्म है और दर्शको को इस फिल्म का बेसब्री से इन्तिज़ार है 
 

8- Ranbhoomi

डायरेक्टर शशांक के पसंदीदा एक्टर वरुण धवन और जान्हवी कपूर ‘रणभूमि में मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे, ‘रणभूमि’ की घोषणा साल 2020 के फरवरी में ही करदी थी लेकिन लंबे समय से लीडिंग लेडी न मिल पाने की वजह से मामला ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ था। खबर है कि शशांक ‘रणभूमि’ को भी धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाएंगे। कोरोना की वजह से फिल्म की शूटिंग नहीं हो पायी पर अब धड़क के डायरेक्टर शशांक जिन्होंने इससे पहले वरुण धवन के साथ में भी ‘हम्टी शर्मा की दुल्हनियां’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनियां’ डायरेक्ट कर चुके हैं।

यह है जान्हवी कपूर की आने वाली 8 फिल्में किस फिल्म का आपको सबसे जयादा इन्तिज़ार है कमेंट बॉक्स में बताये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Designed with WordPress