बॉलीवुड के चाहते गायक के के अब हमारे बीच नहीं रहे। महज 53 वर्ष की उम्र में ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इस दौरान अपने कोलकाता में हो रहे एक लाइव कंसर्ट में परफॉर्मेंस के लिए स्टेज पर पहुंचे थे जहां उन्हें हार्टअटैक की शिकायत हो गई और जिसके बाद अस्पताल ले जाते समय ही उनकी मृत्यु हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि कार्डियक अटैक के कारण केके की मौत हुई है हालांकि पूरी बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगी, लेकिन प्रथम दृष्टि में यह मौत हार्ट अटैक की वजह से बताई जा रही है। केके के निधन से सिर्फ भारत जगत को ही नहीं बल्कि उनके परिवार में भी बेहद शौक वाला माहौल है उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो छोटे बच्चे मौजूद हैं जिनको अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि उनके पति और उनके पापा अब इस दुनिया में नहीं रहे। बताया जा रहा है कि केके का परिवार बुधवार की सुबह कोलकाता पहुंचेगा जहां केके का अंतिम संस्कार किया जाएगा आइए बताते हैं कि केके परिवार में कौन-कौन हैं।
अपनी पत्नी और दो बच्चों को अकेला छोड़ गए केके

मशहूर गायक कृष्ण कुमार कुन्नथ उर्फ केके नाम से पहचाने जाने वाले बॉलीवुड के महान सिंगर हमारे बीच नहीं रहे। वह न सिर्फ शानदार गायक थे बल्कि बेहतरीन व्यक्तित्व के स्वामी भी थे। बताया जाता है कि उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे जो म्यूजिक इंडस्ट्री से ही लगाव रखते हैं वही थे। केके का परिवार बुधवार की सुबह 11:00 बजे तक कोलकाता पहुंचेगा जहां अस्पताल में केके कि आखिरी दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को रखा गया है। के के सिर्फ हिंदी भाषा में ही नहीं बल्कि तमिल, गुजराती, आसामी, कन्नड़, दक्षिण इन सभी भाषाओं में भी गाना गा सकते थे जो दर्शाता है कि वह किस तरह के गायक थे। केके की पत्नी का नाम ज्योति कृष्णा है जो उनके बचपन की दोस्त हैं। शादी के पहले कई सालों तक इन्हें डेट करने के बाद 1991 में इनके साथ शादी के बंधन में बंधे थे। क्या-क्या के परिवार में उनके दो बच्चे भी हैं एक बेटा और एक बेटी जो म्यूजिक इंडस्ट्री से ही जुड़े हुए है।
केके का बेटा भी है गायक तो बेटी है पियानो में प्रशिक्षित

केके के जीवन में उनकी पत्नी के अलावा एक बेटा नकुल और एक बेटी तमारा थी। यह दोनों भी अपने पिता की तरह म्यूजिक इंडस्ट्री से बेहद लगाव रखते है। केके का बेटा नकुल तो उनके साथ उनके एल्बम हमसफर में मस्ती गाने को भी गाया था। वही बात करें उनकी बेटी की तो तमारा एक बहुत ही प्रशिक्षित पियानो वादक है और वह इसकी क्लास भी देती है। कृष्ण कुन्नथ के परिजनों को तो यह यकीन ही नहीं हो रहा है कि वह अब हमारे बीच में नहीं है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृष्ण कुन्नथ के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं जाहिर की है और उनके साथ पूरे देशवासियों को खड़ा रहने की अपील की है। के के के इस निधन से बॉलीवुड में एक बहुत बड़ी क्षति हुई है जो अपूरणीय है।