करीना कपूर

करीना कपूर को कोन नहीं जनता है, बॉलीवुड की सबसे मशहूर अभिनेत्री अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। करीना कपूर ने अक्टूबर 2012 में अपने से उम्र में 10 साल बड़े सैफ अली खान से शादी की। शादी के बाद से दोनों पति-पत्नी बेहद खुश है। कुछ साल पहले करीना ने अपने बैडरूम और अपने हनीमून के दिनों का खुलासा किया था।

एक शो के दौरान करीना कपूर ने खुलासा किया की वह बिस्तर पर तीन चीज़े लेकर सोती है। उन्होंने कहा, “मुझे बिस्तर पर तीन चीजें चाहिए- शराब की एक बोतल, पजामा और एक सैफू।” सब लोग करीना का यह जवाब सुन कर हसने लगे। अभिनेत्री ने खुद कहा कि बिस्तर में अभिनेता सैफ की बात सुनकर वह संतुष्ट हो गईं। एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी नशीली आंखों ने उन्हें चौंका दिया। उन्होंने कहा की उनके जीवन में सैफ ही सब कुछ है।

यह भी पढ़े- प्रियंका चोपड़ा की बहन परिणीति चोपड़ा ने पार की सारी हदें, दिख गया सब कुछ

सैफ अली खान और करीना कपूर खान की शादी को 10 हो गए है और आज भी उनकी केमिस्ट्री नयी दिखाई देती है, दोनों हे बहुत ही खुश है। और अब दोनों दो बेटो (तैमूर अली खान पतौडी और जहांगीर अली खान पतौडी) के माता-पिता है। करीना और सैफ के फैंस दोनों को सैफीना बुलाते हैं। करीना और सैफ को कई बार फिल्मो में साथ में एक्टिंग करते देखा गया है। फैंस भी उनको साथ में देखकर काफी एक्साइटेड हो जाते हैं। उन्होंने अपने काम के बारें में बताया तो उनकी अभी आमिर खान के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आयी थी। इससे पहले करीना अक्षय कुमार के साथ “गुड न्यूज़” में नज़र आयी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Designed with WordPress