अपने पति को छोड़ बॉयफ्रेंड के साथ रहने के लिए निकल पड़ी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, देखे लिस्ट - MediaGyan
BollywoodEntertainment
Trending

अपने पति को छोड़ बॉयफ्रेंड के साथ रहने के लिए निकल पड़ी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, देखे लिस्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ जितनी चमक धमक और रंगीन नहीं होती उससे ज्यादा रंगीन उनकी निजी जिंदगी होती है। बॉलीवुड की रंगीन दूनिया में रिश्ते आए दिन टूटते और जुड़ते रहते है। बॉलीवुड में रिश्ते टूटना, जुड़ना, अफेयर, दूसरी शादी, ब्रेकअप डिवोर्स और पैचअप ये सब बहुत ही आम बात है। आज हम ऐसी ही बॉलीवुड एक्ट्रेस के बारें बात करेंगे जो अपने पति को तलाक देकर अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहने लगी है। इनमें से कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेस जिन्होंने शादी के बंधन में बांधन कर अपने रिश्ते को निभाया जब उस रिश्ते टूट जाने के बाद अपने बॉयफ्रेंड के साथ मजबूती से रिश्ता निभा रही है।

मलाइका अरोरा और अर्जुन कपूर

फोटो: Instagram

48 साल की मलाइका अरोरा बॉलीवुड में सबसे फिट एक्ट्रेस में से एक है, आज भी उनके हुस्न का हर कोई दीवाना है वहीँ मलाइका अरोरा ओर अर्जुन कपूर दोनों ही बॉलीवुड के बेहद चर्चित नामों में से एक है। मलाइका अरोरा ने पहले सलमान खान के भाई अरबाज खान से 12 दिसंबर 1988 को शादी की थी। इस रिश्ते को उन्होंने कानूनी तौर पर 11 मई 1997 को खत्म करदिया था। उसके कुछ टाइम बाद ही मलाइका ने अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ लिव इन रिलेशन में रहना चालू कर दिया। मलाइका से उम्र में 11 छोटे अर्जुन कपूर उनके प्यार में इस कदर पागल है की लोग उनको सोशल मीडिया पर हर टाइम ट्रोल करते रहते है पर इन दोनों लव बर्ड्स पर कोई फर्क नहीं नहीं पड़ता और दोनों ही ख़ुशी ख़ुशी साथ में है अभी हालहि में सुनने में आया है की दोनों जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाले है।

दिया मिर्जा और वैभव रेखी

दिया मिर्जा एक जानी मानी बॉलीवुड एक्ट्रेस है जिन्होंने पहले काफी हिट बॉलीवुड फिल्मो में काम किया है। पर 18 अक्टूबर 2014 में दिया मिर्जा ने साहिल सांघा से शादी करली थी पर शादी के 5 साल बाद ही इन दोनो के शादीशुदा जीवन में दिक्कत आगयी और 2019 में दिया मिर्जा और साहिल सांघा ने तलाक लेलिया। और तलाक के बाद से ही दिया मिर्जा और वैभव रेखी दोनों लिव इन में रहने लगे थे। ख़बरों की माने तो वैभव से शादी से पहले ही दिया मिर्जा प्रेग्नेंट थी। मिर्जा और वैभव रेखी ने 15 फ़रवरी 2021 में शादी करली और शादी के बाद उन्होंने अपने बेटे को जन्म दिया।

कल्कि केकलां और गाय हर्शबर्ग

फोटो: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि केकलां किसी पहचान की मोहताज नहीं है, उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मो में अच्छे अभिनय से सबका दिल जीता है। मेन स्ट्रीम से हटकर कई नाटक और फिल्मो में काम किया है, और उनके काम की सबने सरहाना की है। कल्कि ने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के डायरेक्टर अनुराग कश्यप से 2011 में शादी की थी और दोनों ने महज 4 साल बाद यानी 2015 में एक दूसरे से अलग होने की फैसला किया और डाइवोर्स लेलिया। फिर 30 सितंबर 2019 में कल्कि ने बताया की वह अपने बॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग जो की एक इसरायली म्यूजिशियन है, उन दोनों के बच्चे को जन्म देने वाली है। और फिर कल्कि ने बिना शादी किये फ़रवरी 2020 में उन्होंने अपनी और गाय हर्शबर्ग बेटी जो जन्म दिया।

रश्मि देसाई और अरहान खान

फोटो: Instagram

यह भी पढ़े: ‘आश्रम’ की बबीता माताजी ने शर्ट के बटन खोलकर इंटरनेट पर मचाया बवाल

रश्मि देसाई टीवी इंडस्ट्री की काफी बड़ी और फेमस एक्ट्रेस रह चुकी है। रियलिटी टीवी शो से लेकर सीरियल्स और विज्ञापन में भी काम कर चुकी है इंडिपेंडेंट रहने वाली रश्मि देसाई को लग भग सब ही जानते है। उन्होंने अपनी पहली शादी 12 फ़रवरी 2012 में नंदी सिंह सिंधु के साथ की थी और महज 4 साल बाद 2016 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। नंदी सिंह सिंधु से तलाक लेने के बाद रश्मि देसाई अपने बॉयफ्रेंड अरहान खान के साथ लिव इन में रहने लगी, जिसका खुलासा बिग बॉस में हुआ था।

ये थी बॉलीवुड की कुछ जानी मानी हस्ती जिन्होंने अपने पति के रहते हुए या उसके बाद अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहना स्टार्ट कर दिया, अभी यह लिस्ट बहुत छोटी है हम इसको अपडेट करते रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button