Skip to content

MediaGyan

Menu
  • Home
  • Bollywood
  • Cricket
  • Entertainment
  • News
  • Health
Menu
जान्हवी कपूर

अक्टूबर महीने में जान्हवी कपूर ने तोड़ी बोल्डनेस की सारी हद

Posted on October 31, 2022

जान्हवी कपूर बॉलीवुड की सबसे फिट और खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक है। जान्हवी अपने फैशन सेन्स और फिटनेस की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी ही रहती है। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली जान्हवी कपूर हमेशा फैंस के साथ अपने नए नए फोटोशूट और अपने प्रोजेक्ट्स की जानकारी देती ही रहती है। उनके ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 19 मिलियन फोल्लोवेर्स है और लग भाग डेली अपने इंस्टाग्राम पर जान्हवी नए नए फोटोशूट की फोटोज अपलोड करती रहती है। अभी अक्टूबर महीने के शुरू होने के बाद से ही जान्हवी कपूर अपने सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हो गयी है और उन्होंने फैंस के साथ अपने खूब सारे फोटोज शेयर किये और अपनी आने वाली फिल्म मिली का ट्रेलर भी शेयर किया जो अगले महीने 4 नवंबर को सिनेमा घरो में रिलीज़ होगी, फिल्म के ट्रैलर में जान्हवी कपूर को देख कर लग रहा है की जैसे उनकी आज तक की सबसे अच्छी फिल्म आने वाली है। वहीँ जान्हवी ने अपने कुछ फोटोशूट्स और एड्स की पोस्ट्स भी अपने फैंस के साथ शेयर की।

View this post on Instagram

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

जान्हवी कपूर कोई भी ड्रेस पहनती है तो उनका परफेक्ट फिगर और किलिंग स्माइल के ऊप्पर सब कुछ बहुत ज्यादा ऐसे जचता है जैसे वो जान्हवी के लिए ही बना हो। जैसे की आप देख रहे हो जान्हवी कपूर इस लाल साड़ी में लाल पारी से काम नहीं लग रही है। जान्हवी कपूर कोई भी ड्रेस पहनती है तो जान्हवी उसमें बहुत हे खूबसूरत लगती है।

View this post on Instagram

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

जान्हवी कपूर की फिल्म मिली का ट्रेलर 15 अक्टूबर को आया था। जैसे ही आया लोगो ने बहुत हे पसंद किया और जान्हवी ने फैंस का शुक्रिया करते हुए अपने इंस्टाग्राम पे वाइन पीते हुए और मिठाई कहते हुए 3 फोटोज पोस्ट की जिनमें जान्हवी ने येलो कलर की ड्रेस पहनी हुई है और उनकी अदाए देख कर फैन्स ने बहुत ही तारीफ की और फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गई।

View this post on Instagram

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

जान्हवी कपूर ने 16 अक्टूबर को ही बेहद खूबसूरत फोटोज पोस्ट की जिनमें उन्होंने आसमानी रंग का बहुत ही प्यारा सूट पहना हुआ है। खुले बालो में जान्हवी कपूर किसी पारी से काम नहीं लग रही है और फोटो पर अभी तक 15 लाख लाइक्स आ चुके है।

View this post on Instagram

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

जान्हवी कपूर अभी 16 और 17 अक्टूबर को जयपुर में अपनी आने वाली बॉलीवुड फिल्म मिली का प्रमोशन करने के बाद अपने कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट किये जिसमें उन्होंने लाल रंग का घागरा और चोली पहनी हुई थी और वही उनकी एक वीडियो अभी आयी जिसमें वो तलवार के से केक काटते हुए भी मस्ती करती दिखी।

View this post on Instagram

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

जान्हवी कपूर की बहुत सारी पिक्चर्स वायरल हुई जिनमें वे बहुत हे हॉट लग रही है पर अभी कुछ दिनों पहले जान्हवी ने वन पीस में फोटोज पोस्ट की जिसमें जान्हवी बेहद ही हॉट लग रही है। और उप्पर से उनकी अदाए दिल जीतने वाली है फोटो पोस्ट करते ही इंटरनेट पर वायरल हो गयी। जान्हवी कपूर इस काले रंग की एक पीस ड्रेस बेहद हॉट लग रही है ऊप्पर से उनका डीप नेक और भी तापमान को बढ़ा रहा है।

View this post on Instagram

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

दिवाली की वाइब्स भी जान्हवी कपूर के सर चढ़ कर बोली जिसमें उन्होंने खूब तो पार्टी की और अपने फैंस के सामने अपने हॉट लुक वाले फोटोशूट को शेयर किया और फैंस भी बहुत ही खुश रहे क्योकि अक्सर उनके फैंस उनकी नयी फोटो का इंतज़ार करते रहते है। उनकी ये ब्लैक ड्रेस में फोटोज देखते ही बनती है ड्रेस में साइड में कट है और सफ़ेद धारी की पट्टी ऊप्पर से जान्हवी की अदा और भी चार चाँद लगा रही है।

यह भी पढ़े- प्रियंका चोपड़ा की बहन परिणीति चोपड़ा ने पार की सारी हदें, दिख गया सब कुछ

फ़िल्मी करियर की बात करें तो जान्हवी कपूर की अभी 8 फिल्में लाइन से लगी हुई है जिसमें से 4 फिल्मो की शूटिंग पूरी हो गयी है। अभी आने वाली 4 नवम्बर को जान्हवी की फिल्म मिली सिनेमा घरो में रिलीज़ रिलीज़ होगी। मिली से अलग जान्हवी की बवाल मूवी जिसमें उनके साथ वरुण धवन है 7 अप्रैल 2023 को रिलीज़ होगी। वहीँ अलग फिल्में जैसे Mr and Mrs Mahi, Bade Miyaan Chhole Miyaan, Dostana 2, Bombay Girl, Takht और Ranbhoomi जैसी बड़ी फिल्मे लाइन में लगी हुई है। अभी तो देखना होगा की मिली सिनेमा घर में कैसा करती है दर्शको को लुभा पाती है या नहीं।

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *







©2025 MediaGyan | Design: Newspaperly WordPress Theme