मलाइका अरोरा और अर्जुन कपूर

मलाइका अरोरा और अर्जुन कपूर के रोमांस के चर्चे तो आये दिन मीडिया जगत में छाये रहते है, आज कल ये जोड़ा पेरिस में छुट्टिया बिता रहा था। ऐसे तो अर्जुन कोई न कोई फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करके मलाइका के साथ अपनी नजदीकियां ज़ाहिर करते रहते है , लेकिन इस बार मलाइका ने भी अपनी सिज़्ज़्लिंग वीडियो शेयर करि है जिसमे ये कपल बहुत कोजी होते दिखाए दे रहा है , ये वीडियो देख कर आप बता सकते है इनके बीच कितना प्यार है ।

मलाइका अरोड़ा का वीडियो

सोशल मीडिया पर मलाइका द्वारा पोस्टेड वीडियो में कुछ तसवीरें भी है जिसमे वो दोनों काफी रोमांटिक मूड में नजर आ रहे है और ये वीडियो फैंस को खूब पसंद भी आ रही है , इस पोस्ट को अपलोड कर मलाइका ने कैप्शन में लिखा है की “जब मौसम इतना रोमांटिक हो तो थ्रौबैक तो बनता है” और साथ में ही एक दिल के साथ अर्जुन कपूर को टैग भी करा है ।

अर्जुन के संग रोमांस भरी ट्रिप्स

वैसे तो मलाइका और अर्जुन कुछ समय के लिए हमेशा कही न कही ट्रिप प्लान करते है और घूमने निकल जाते है , अर्जुन जो की मलाइका के साथ पेरिस ट्रिप पर अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने गए थे , लेकिन इसके अलावा भी वो दोनों कई बार बहार घूमने जाते है , जिसके फोटोज़ और विडोज़ सोशल मीडिया पर शेयर करते है , जिन्हे देख कर ये लगता है की ये दोनों एक दूसरे का साथ खूब एन्जॉय करते है , उनके रोमांटिक फोटोज़ के तो फैंस दीवाने है ।

अर्जुन और मलाइका एक दूसरे से काफी क्लोज है और हम आपको बता दे की मलाइका ने अपने 15 साल की शादी तोड़ कर अर्जुन के साथ रहने का मैं बनाया था जबकि अर्जुन उनसे उम्र में 10 साल छोटे है , हालांकि, ऐसी बातो से उन्हें फ़र्क़ नहीं पड़ता,ये दोनों कपल एक दूसरे के साथ काफी खुश है और अपने रिलेशनशिप को आगे बढ़ा रहे है ।

यह भी पढ़े– जानवी कपूर ने साझा किया बेडरूम सीक्रेट, बिस्तर पर इन चीजों के बिना नही आती नींद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Designed with WordPress