Skip to content

MediaGyan

Menu
  • Home
  • Bollywood
  • Cricket
  • Entertainment
  • News
  • Health
Menu
जहान्वी कपूर

जान्हवी कपूर का खुलासा : माँ श्रीदेवी को उनपर नहीं था भरोसा

Posted on July 5, 2022

स्वर्गीय अभिनेत्री श्रीदेवी और डायरेक्टर/ प्रोडूसर बोनी कपूर की बेटी जान्हवी कपूर ने एक बड़ा खुलासा किया है, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमे उन्होंने कुछ ऐसे खुलासे किये है जिससे सबके होश उड़े हुए है, उन्होंने कहा की उनकी माँ यानि श्रीदेवी को उनपर भरोसा ही नहीं था ।

source: google images (janhvi kapoor with sridevi)

फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए जद्दो जहत में जुटी जान्हवी कपूर के पास कई फिल्में है , जिनपर वो काम कर रही है, श्रीदेवी के मौत को काफी वक़्त होने के बाद भी वो किसी न किसी कारण से चर्चा में रहती है , हालांकि उनकी बेटी इस मामले में उनपर गयी है वो भी कभी अपने लुक्स और काम को लेकर चर्चा का विषय रहती है , वो एक अच्छी अदाकारा है और उन्हें बहुत सराहना भी मिलती है , हाल में ही एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने अपनी माँ के लिए इंटरव्यू में कुछ बातें कही जिसका वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमे उन्होंने ये भी बताया की उनकी माँ को उनपर भरोसा नहीं था वो हमेशा कहती थी तम्हारे लड़को को लेकर चॉइस सही नहीं है और तम्हारे लिए लड़का मैं ही ढूंढूंगी ।

यह भी पढ़े– जानवी कपूर ने साझा किया बेडरूम सीक्रेट, बिस्तर पर इन चीजों के बिना नही आती नींद

ऐसा इसलिए भी है क्योंकि जान्हवी कपूर का कहना है की उन्हें आसानी से किसी से भी प्यार हो जाता है, जाह्नवी से पूछा गया की उन्हें कैसा लाइफ पार्टनर चाहिए तो इसके जवाब में उन्होंने कहा की : कोई ऐसा जो उन्हें उत्साहित करें और वो टैलेंटेड हो , जिससे वो कुछ सीख सकें और उसका सेंस ऑफ़ ह्यूमर अच्छा होना चाहिए साथ ही उसे मेरे प्रति जूनून होना चाहिए ।

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *







©2025 MediaGyan | Design: Newspaperly WordPress Theme