बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) आये दिनों सुर्ख़ियों में ही रहती है चहिये उनकी निजी लाइफ हो या प्रोफेशनल। अभी 2 महीने पहले जीक्यू स्टाइल एंड कल्चर अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया, जिसमें बहुत बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की और अपने स्टाइल का जादू बिखेरे रखा। जिसमें अनुष्का शर्मा से लेकर नोरा फतेही समेत कई हसीनाएं एक से बढ़कर एक डिजाइनर आउटफिट में आईं, मगर कुछ के लुक का जादू चला तो किसी के का नहीं चला।
बॉलीवुड चमक धमक का अड्डा है जहा फैशन के एक से बढ़ के एक धुरंदर रहते है इसमें कोई भी संदेय नहीं है की बॉलीवुड अभिनेतओं और अभिनेत्रियों को देख के सब फैशन करते है और ट्रेंड को फॉलो करते है। वहीँ अभिनेता अपने प्रशंसकों के लिए नवीनतम रुझानों को बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। यह आसान काम नहीं है की इतने बढ़ते ज़माने में एक्ट्रेस नए नए फैशन सेंस को लेके आते है और नया ट्रेंड चलते है, यह आसान काम नहीं है! ये सितारे अपने पहनावे में कई खराबी के कारण कई शर्मनाक पलों से गुजरते हैं।
फैशन और स्टाइल सेंस की बात करें तो जैकलीन फर्नांडीज को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। फिट और हॉट फर्नांडीज डीवा एक्सप्रेशन की क्वीन हैं जो अपने सेक्सी और हॉट लुक से सभी को मदहोश कर देती हैं। बेहद बेहतरीन बॉलीवुड अभिनेत्री और डांसर अपने एक्सप्रेशंस से अच्छे अच्छे को पागल कर सकती है वहीँ जैकलीन फर्नांडीज अपनी अनूठी ड्रेसिंग की पसंद के लिए जानी जाती हैं और ऐसा बहुत बार हुआ है की जैकलीन ऊप्स मोमेंट्स का शिकार हुई है।
वीडियो में देखे
जीक्यू स्टाइल अवार्ड्स में, जैकलीन को रेड कार्पेट पर एक विस्तृत नेकलाइन के साथ एक सेक्सी सिल्वर गाउन में देखा गया था। जैसे ही जैकलीन की एंट्री हुई वह उपस्थित सब हे लोगो की नज़रें उनपर गयी और उसके बाद बस जैकलीन ही जैकलीन। इस गाउन में जैकलीन हमेशा की तरह बेहद हॉट लग रही थीं क्योंकि उन्होंने GQ अवार्ड्स फंक्शन में शानदार उपस्थिति दर्ज कराई थी और वहीं जैकलीन फर्नांडीज गाउन पहनने में असहज लग रही थीं।
बॉलीवुडकैट की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके सिल्वर गाउन के चौड़े नेकलाइन ने फैंस के होश उड़ा दिये। अभिनेत्री ने पपराज़ी से एक पल के लिए पूछा क्योंकि की क्या वो पीछे जा सकती है अपनी ड्रेस को ठीक करने के लिए मंच के पीछे गई और फिर एक क्वीन की तरह कैमरे के लिए पोज़ देने के लिए वापस आई। ड्रेस की वजह से जितनी परेशानी उनको हो रही थी उन्होंने एक पल के लिए जरा भी महसूस नहीं होने दिया की उनको उनकी ड्रेस से कोई दिक्कत है, वह मुस्कुराती रही और ऐसा दिखाया की वह काफी कम्फर्टेबले है अपनी ड्रेस के साथ।