प्रकाश राज 2 जवान बेटियों और पहली पत्नी को छोड़ खुद से आधी उम्र की लड़की से की शादी!
प्रकाश राज और पोनी वर्मा की बात की जाए तो दोनों की उम्र में लगभग 12 सालों का अंतर है। और इसी वजह से जब प्रकाश ने दूसरी शादी की थी, तो उनकी ये शादी काफी सुर्खियों में आ गई थी। अपनी दूसरी शादी के बाद प्रकाश चौथी बार 3 फरवरी, 2016 को जब पिता बने थे जब इनकी पत्नी ने उनके बेटे वेदांत को जन्म दिया था।
बालीवुड से पहले साउथ सिनेमा में प्रकाश काफी लोकप्रिय थे और उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा तो उनके अभिनय को बहुत ही सहराया गया मशहूर अभिनेता प्रकाश राज आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है, अगर प्रकाश राज की बात की जाए तो उन्हें हिंदी फिल्मों में अधिकतर निगेटिव रोल्स में देखा जाता है और इंडस्ट्री में एक दमदार विलेन के रुप में अपनी पहचान बना चुके हैं।
अपनी एक्टिंग की शुरुआत प्रकाश ने थिएटर से की जिसके बाद अपनी शानदार लुक्स और एक्टिंग के दम पर आज उन्होंने दर्शकों के बीच गजब की लोकप्रियता हासिल कर ली है। बैंगलूरु में जनम लेने वाले इस अभिनेता ने साउथ और बालीवुड के साथ-साथ कन्नड भाषा के कुछ सीरियल्स में भी अहम किरदारों को निभाते हुए देखा गया है। इसके अलावा तमिल और मराठी इंडस्ट्री में भी इन्होंने थोड़ा वक्त गुजारा है। साउथ और बालीवुड के अलावा तमिल और मराठी इंडस्ट्री में भी इन्होंने थोड़ा वक्त गुजारा है।
वहीं प्रकाश राज की बॉलीवुड करियर की बात करें तो उनकी पहचान 2009 में सलमान खान की सुपरहिट फिल्म वांटेड से हुई जिसमें प्रकाश ने नेगेटिव भूमिका निभाई थी। वांटेड के बाद उन्होंने बॉलीवुड में सिंघम, हीरोपंती, पुलिसगिरी और दबंग 2 जैसी शानदार फिल्मों में अहम किरदारों को निभाया है। लेकिन परदे पर दबंग किरदार निभाने वाले प्रकाश राज की असल ज़िन्दगी में काफी उतार-चढ़ाव रहा है। प्रकाश राज की निजी जिंदगी पर नज ड़ाले तो तमिल अभिनेत्री ललिता कुमारी संग साल 1994 में उन्होंने शादी की थी और इस शादी से प्रकाश 3 बच्चों के पिता भी बने थे जिसमें इनकी दो बेटियां मेघना और पूजा समेत एक बेटा सिद्धू शामिल है।
यह भी पढ़े– करोड़ों की सम्पत्ति के मालिक, फिर भी नाना पाटेकर जीते हैं साधारण ज़िन्दगी
प्रकाश राज के 5 साल के बेटे की 2005 में मौत हो गयी थी इस घटना के बाद उनकी पत्नी और उनके रिश्ते में भी काफी बदलाव आए थे और दोनों के रिश्तों में दुरियां आने लगी थी। इसके बाद रिश्ते को बचाने की काफी कोशिशों के बीद भी साल 2009 में प्रकाश और उनकी पत्नी ललिता अलग हो गएय इसके लगभग एक साल बाद यानि साल 2010 में प्रकाश राज ने पोनी वर्मा के साथ दूसरी शादी कर ली. इनसे उनको एक बेटा वेदांत भी हैं और वो खुशी-खुशी जीवनयापन कर रहे हैं।