Skip to content

MediaGyan

Menu
  • Home
  • Bollywood
  • Cricket
  • Entertainment
  • News
  • Health
Menu
नाना पाटेकर

करोड़ों की सम्पत्ति के मालिक, फिर भी नाना पाटेकर जीते हैं साधारण ज़िन्दगी

Posted on March 22, 2023

बॉलीवुड फिल्म जगत में नाना पाटेकर का नाम देश के चंद प्रतिभावान एक्टर्स में शुमार है। बॉलीवुड के अलावा मराठी सिनेमा में बीते चार दशकों से नाना पाटेकर ने अपना दबदबा दिखा चुके हैं। पर्दे पर अपनी बेहद दमदार एक्टिंग दिखाने वाले नाना पाटेकर अपने वास्तविक जीवन में बेहद साधारण हैं। फिल्म स्टार होने के बाद भी नान साधा जीवन जीने में यक़ीन रखते हैं और काफी साधारण सामान्य आदमी के जैसे जीवन जीते है।

सुपरस्टार नाना पाटेकर के पास पैसों की कोई कमी नहीं है करोड़ो की सम्पत्ति के अलावा पाटेकर के पास कई लक्ज़री गाड़ियाँ हैं। उन्होंने मुंबई से दूर पुणे के पास खड़कवासला में एक बड़ा फार्महाउस ख़रीदा है, यह फार्महाउस 24 एकड़ में फैला हुआ है।

source: google images

नाना पाटेकर ज़्यादातर समय इसी फार्महाउस में बीतता है। इस 24 एकड़ के फार्म हाउस में 7 कमरे और एक बड़ा सा हॉल है।

नाना पाटेकर ने इस फार्म हाउस के इंटीरियर को बेहद सिंपल तरीक़े से डिज़ाइन रखा गया है। 7 कमरे और एक बड़ा सा हॉल के अलावा नाना पाटेकर अपने फार्महाउस पर ख़ाली जगह में धान और गेंहू भी उगाते हैं। अपने फार्महाउस में उगने वाली अपनी फसल को बेच कर जो जो पैसे आते है वह उन पैसों को वह काम करने वाले मजदूरों में बाँट देते है।

बॉलीवुड सुपरस्टार नाना पाटेकर चैरिटी देने को लेकर भी जाने जाते हैं वह उनको अक्सर किसानों की आर्थिक मदद करते हुए देखा गया है और वहीँ वह अपने बेबाक मुददे को रखते हुए भी देखा जाता है और उनके मुददे हमेशा ही बहुत ही सरल और सही होते है। नाना पाटेकर के पास मुंबई के अंधेरी में एक फ्लैट है. वो यहां 750 स्क्वेयर फीट के 1 BHK फ्लैट में रहते हैं। जो की बहुत ही सामान्य है और अपने जीवन को नाना बेहद ही सामान्य तरीके से बिताते है।

यह भी पढ़े– सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े अनसुने तथ्य | UNKNOWN FACTS OF SUSHANT SINGH RAJPUT

ये फ्लैट उन्होंने 90 के दशक में महज 1.10 लाख में खरीदा था. हालांकि आज इस फ्लैट की कीमत करीब 7 करोड़ रुपए मानी जाती है.

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *







©2025 MediaGyan | Design: Newspaperly WordPress Theme