Skip to content

MediaGyan

Menu
  • Home
  • Bollywood
  • Cricket
  • Entertainment
  • News
  • Health
Menu
जान्हवी कपूर

जान्हवी कपूर ने समुद्र किनारे तोड़ी सारी हदें, कम कपड़ो में दिखा दिया सब कुछ देखे ये 4 फोटोज

Posted on December 12, 2022

बॉलीवुड की सबसे फिट और हॉट एक्ट्रेस जान्हवी कपूर आज कल मालदीव में अपनी छुट्टियों पर गयी हुई है और उनके लेटेस्ट फोटो को देख कर हर कोई दांग रह गया है। जान्हवी कपूर की मालदीव की फोटोज ने सारी हद पार करदी, वैसे तो अक्सर जान्हवी कपूर की सब ही नयी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है अगर उनकी पुरानी कुछ फोटो आज हम अपने फैन पेज पर पोस्ट करते है तो उनके फैंस उन पुरानी फोटो पर भी बेहद प्यार देते है। इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहने वाली जान्हवी के फैंस को लगभग डेली उनकी अपडेट मिल जाती है अक्सर वह अपनी स्टोरी और नयी नयी रील्स पोस्ट करती रहती है। ऐसे ही इसी हफ्ते जान्हवी कपूर छुट्टियों पर मालदीव गयी है और जैसे ही उनकी वाह की फोटोज सामने आयी तो लोगो के मुँह से अरे वाह! किसी ने तो दिल ही दिल पोस्ट किये और उनकी सब ही फोटोज बेहद ही हॉट हैं।

जान्हवी कपूर का बिकिनी अवतार किसको पसंद नहीं आएगा, पिछले साल भी जब जान्हवी अपनी छोटी बहन ख़ुशी और बाकी फ्रेंड्स के साथ दुबई गयी थी तो उनकी बिनीकी फोटोज ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था। अभी उनकी मालदीव की ब्लू बिकिनी में फोटोज सामने आयी और 1.4 मिलियन बिकिनी फोटो पर लाइक्स आ गये है। जान्हवी कपूर सोशल मीडिया पर बेहद छायी रहती है उनके इंस्टाग्राम पर 21.2 मिलियन फोल्लोवेर्स है।

जान्हवी कपूर अपने से’क्सी और हॉट फिगर से ही जानी जाती है उनकी आये दिन कोई ना कोई हॉट फोटो इंटरनेट पर वायरल होती ही रहती है, कभी गिम के बहार तो कभी योग के बाद तो कभी इंटरव्यू के लिए जाते हुए। अपने फिगर के लिए के लिए बेहद सीरियस रहती है हमेशा ही अपनी डाइट, गिम और योग टाइम से करलेती है। बॉलीवुड की सबसे चंचल एक्ट्रेस जान्हवी कपूर जब स्माइल करती है तो उनकी हॉटनेस 4 गुना बढ़ जाती है।

जान्हवी कपूर की लाइफ की बात करें तो वह अपनी लाइफ को पूरी एन्जॉय करती है हमेशा स्माइल करती हुई नज़र आती है। फिटनेस की बात करें तो उनकी फिटनेस शायद बॉलीवुड की सब एक्ट्रेस में से सबसे बेहतरीन और हॉट है, सारा अली खान को भी जान्हवी कपूर के साथ गिम में देखा गया है। जान्हवी कपूर को अक्सर शॉर्ट्स में देखा जाता है और उनकी नयी नयी फोटो देखते हे लोगो का दिल आजाता है।

यह भी पढ़े– जानवी कपूर ने साझा किया बेडरूम सीक्रेट, बिस्तर पर इन चीजों के बिना नही आती नींद

जान्हवी कपूर की फिल्में

अभी पिछले ही महीने जान्हवी कपूर की मिली फिल्म रिलीज़ हुई थी हालाकि जान्हवी की मिली बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पायी पर फिल्म के लिए जान्हवी तमाम रियलिटी शो इंटरव्यू में प्रमोशन की वजह से बिजी थी और वहीँ जान्हवी ने अपने इंस्टाग्राम पर लगभग डेली पोस्ट्स करके अपने फैंस को तौफा दिया। जान्हवी कपूर को इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने का काफी शौक है और आये दिन जान्हवी की नयी नयी रील्स इंस्टाग्राम पर आती रहती है। वैसे जान्हवी की आने वाली फिल्मो की बात करें तो जान्हवी की आने वाली फिल्मो की बहुत ही लम्बी कतार है जैसे बवाल फिल्म जिसकी शूटिंग अभी हालही में उत्तर प्रदेश में पूरी हुई है फिल्म में जान्हवी के साथ वरुण धवन मुख्य भूमिका में है जिसका निर्देशन नितेश तिवारी द्वारा किया गया है और फिल्म के निर्माता साजिद नाडियावाल हैं। जान्हवी कपूर की सबसे बड़ी फिल्म की बात करें तो बेहद हे दमदार फिल्म तख्त की शूटिंग कोरोना काल में रुक गयी थी तख्त आगामी बॉलीवुड एक्शन ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन करण जौहर कर रहे हैं। मल्टीस्टारर इस फिल्म में करीना कपूर, रणवीर सिंह, अलिया भट्ट, विक्की कौशल, भूमि पेंढरकर,जहान्वी कपूर और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे। और 2023 में उनकी बड़े बड़े बनैर के नीचे काफी फिल्में रिलीज़ होने के लिए तैयार है। वैसे तो जान्हवी सब ही लुक में बेहद ही खूबसूरत लगती है पर आपको जान्हवी की मालदीव वाली फोटोज में से कौनसी सबसे पसंद आयी कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताये।

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *







©2025 MediaGyan | Design: Newspaperly WordPress Theme