Skip to content

MediaGyan

Menu
  • Home
  • Bollywood
  • Cricket
  • Entertainment
  • News
  • Health
Menu
जान्हवी कपूर

फिटिंग ड्रेस में जान्हवी कपूर ने एयरपोर्ट पर अपने से’क्सी फिगर में दिखा दिया सब कुछ

Posted on December 10, 2022

जान्हवी कपूर को अक्सर लगभग डेली कभी तो योग या गिम और कभी एयरपोर्ट देखा ही जाता है। और वह अपनी हर एक लुक से घायल करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं जान्हवी कपूर को कल ही मनीष मल्होत्रा की बर्थडे पार्टी के बाद उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया और जान्हवी का एक अलग ही नजर आया। बॉलीवुड की से’क्सी एक्ट्रेस में से एक जान्हवी अपनी हॉट लुक से जानी जाती है और वैसे भी हसीना अक्सर ही ऐसे कपड़ों को पहनना पसंद करती हैं, जिसमें उनका फिगर परफेक्टली हाईलाइट होता हुआ दिखता है।

वैसे तो जान्हवी कपूर हमेशा से ही जब भी कैमरे के सामने आती है तो देखने वाले देखते ही रह जाते है सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली जान्हवी डेली ही अपने फैंस से अपने आपने वाले प्रोजेक्ट्स और रील्स शेयर करती हे रहती है। रील्स बनाने में बेहद एक्सपर्ट जान्हवी अभी कुछ दिनों पहले बिग्ग बॉस में नज़र आयी थी जिसमें सलमान खान ने भी उनको रील्स क्रिएट करने के लिए बोलै तो उन्होंने ने वही पर रील्स बनादी। फैशन की की बात करें कल ही अपने बहुत करीबी और पसंदीदा डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा की बर्थडे पार्टी के बाद ब्लैक कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। हसीना इस आउटफिट में बहुत ही हॉट लग रही थीं।

एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई जान्हवी कपूर की इस ब्लैक ड्रेस में टर्टल नेकलाइन के साथ हाफ लेंथ स्लीव्स दी गई थी। वहीं इस मिडी ड्रेस का पैटर्न फिगर हगिंग था, ब्लैक रंग की फिट ड्रेस के उपर उन्होंने ब्लैक कैप भी लगायी हुई थी जिसमें वो काफी क्यूट लग रही थी। पर देखने वालो के होश तब उड़ गए जब उनकी बॉडी पर नज़र गयी इस टाइट फिट ड्रेस में उनका बॉडी शेप परफेक्टली शो होता दिख रहा था। मतलब जान्हवी की बॉडी शेप ऐसे दिख रही थी की बस उपर कपडे ही थे वरना उनका फिगर साफ़ साफ़ दिख रहा था और उनके कर्व्स देखने वालो की आखें खुली की खुली रह गयी।

जान्हवी ने इस लुक को कम्पलीट करने के लिए ब्लैक लैदर बैग, एंकल लेंथ बूट्स पहने थे और सिर पर बेसबॉल कैप लगाई हुई थी। वहीं कान में गोल्ड हूप ईयररिंग्स कैरी किए थे। और वह इस ड्रेस को आप नाइट आउट या रोमांटिक डिनर डेट के लिए आराम से कैरी कर सकती हैं, जो आपको कम्फर्ट के साथ स्टाइल भी देंगी। जान्हवी ने लाइट मेकअप के साथ न्यूड पिंक लिप शेड, ब्लश्ड चीक्स और बालों को वेव्स में खुला छोड़ा हुआ था।

यह भी पढ़े– जानवी कपूर ने खोला अपने दिल का राज, इस एक्टर से करना चाहती है शादी

जान्हवी कपूर की फिल्मो की बात करें तो उनकी अभी पिछले हे महीने फिल्म मिली आयी थी और प्रमोशन के सिलसिले में जान्हवी सब ही रियलिटी शो और इंटरव्यू में दिखाई दी हलाकि जान्हवी की मिली ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं किया। अभी फिलहाल जान्हवी की आने वाली फिल्मो की लाइन लगी पड़ी है। 2023 में उनकी 4-5 फिल्में रिलीज़ होगी।

​

​

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *







©2025 MediaGyan | Design: Newspaperly WordPress Theme