जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने ELLE Beauty Awards 2022 में बिखेरा अपने हुस्न का जलवा
जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ELLE Beauty Awards Show के 15वे एडिशन में शामिल हुई जो की 16 नवम्बर को हुआ। जान्हवी से अलग अवार्ड शो में बॉलीवुड के बड़े बड़े जाने मने एक्ट्रेस और एक्टर्स ने हिस्सा लिया और सब ही एक्ट्रेस बेहद खूसूरत लग रहे थे पर Janhvi Kapoor के सामने सारे बड़े बड़े बॉलीवुड सितारे फीके नज़र आये। अवार्ड शो में जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) से अलग दीपिका पादुकोणे से लेकर कृति सैनन, एली एवराम, हीना खान, तेजसस्वी प्रकाश, सोभिता धूलिपाला, रकुल प्रीत सिंह, राजकुमार रओ और कार्तिक आर्यन जैसे बड़े बड़े सितारे शामिल हुए। पर सबसे अलग जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) जो की एक आइस-ब्लू गाउन में स्पार्कल और प्लंजिंग नेकलाइन पहने सबसे अलग देख रही थी और बड़े-बड़े बॉलीवुड सितारों की मौजूदगी में भी सारा अवार्ड शो जान्हवी (Janhvi) के आगे पीछे हे घूम रहा था।
जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) वैसे ही बेहद बोल्ड है जो की उनकी सोशल मीडिया अकाउंट पर साफ़ साफ़ देखता है लगभग डेली वो ऐसी ऐसी ही बोल्ड फोटोज अपलोड करती है और अपने फैंस को खुश रखती है। जब की कुछ दिनों पहले ही जान्हवी ने खुद कबूल किया था की वो सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड फोटोज क्यो अपलोड करती है – पढ़े – क्यों सोशल मीडिया पर बोल्ड फोटोज पोस्ट करती है Janhvi Kapoor, खुद किया खुलासा
जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) बॉलीवुड की काफी बोल्ड और हॉट एक्ट्रेस है। और अभी बीते महीने में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहुत हे बोल्ड और हॉट फोटोज अपलोड किये है। उनके एक्सप्रेशन्स उनकी बोल्डनेस को और भी बढ़ा देते है ऊप्पर से उनका कमल का फिगर किसी भी ड्रेस या उनकी मौजूदगी ही काफी है महफ़िल का ध्यान अपनी तरफ आकर्षत करने के लिए, ऐसे ही ELLE Beauty Awards 2022 में उनकी एंट्री होते ही सबका ध्यान बस पुरे शो में जान्हवी कपूर पर ही रहा और सारा अवार्ड शो जान्हवी के इदर गिदर हे घूमता रहा।
जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की अभी बीते महीने फिल्म मिली रिलीज़ हुई थी वैसे तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमल नहीं कर पायी पर फिल्म के प्रमोशन के कारण जान्हवी हर रियलिटी शो में और सोशल मीडिया पर छाई रही। Janhvi Kapoor अपनी फिटनेस को लेकर बेहद सीरियस रहती है और अक्सर उनको मीडिया जिम के बहार कैप्चर करलेती है। उनकी पुरानी फोटो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहती है।
यह भी पढ़े– क्यों सोशल मीडिया पर बोल्ड फोटोज पोस्ट करती है Janhvi Kapoor, खुद किया खुलासा
फिल्मो की बात करें तो जान्हवी की आने वाली फिल्मो की लिस्ट काफी लम्बी है लगभग 7 फिल्में कतार में है जिनमें Mr and Mrs Mahi, Bade Miyaan Chhole Miyaan, Bawaal, Dostana 2, Bombay Girl, Takht और Ranbhoomi शामिल है।