बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz) लम्बे समय से बॉलीवुड में बनी हुई है और बॉलीवुड में अच्छी अच्छी फिल्मो में नज़र आती है। गोवा में जन्म लेने वाली इलीना डिक्रूज़ ने अपना प्रॉफेशनल करियर बहुत ही छोटी सी उम्र शुरू कर दिया था। दरसल इलीना की माताजी गोवा के एक होटल में काम करती थी और इलीना अपनी माँ के पास जाती रहती थी तो तब होटल के मैनेजर ने बोला की आपकी बेटी बहुत ही क्यूट है उसको मॉडलिंग करनी चहिये। तब जाकर इलीना को मॉडलिंग और कुछ ऐडस मिले और इलीना ने बॉलीवुड कि ओर कदम रख लिया।
वैसे तो इलीना अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है कभी अपने ऑस्ट्रेलियाई फोटोग्राफर बॉयफ्रेंड के साथ रिलेशन की बात हो या से.क्स पर कमेंट करना हो या अपनी हे बॉडी के उप्पेर खुल के बोलना हो। हमेशा ही इलीना एक दम बेबाक होके जवाब देती है और अपनी लाइफ को खुल के जीती है। अभी हालहि में उड़ती उड़ती ख़राब आयी थी की इलीना प्रेग्नेंट भी हो गयी है पर ये खबर खुद इलीना ने ख़ारिज करदी थी। इससे अलग पिछले महीने कटरीना कैफ ने खुद ही “Coffee with Karan” शो में माना की अभी इलीना उनके भाई के साथ डेट कर रही है।
इलियाना डिक्रूज बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस में से एक है। पर अभी पिछले हे हफ्ते उन्होंने इंटरनेट पर जब आग लगादी जब उन्होंने अपने छुट्ठी की फोटोज सोशल मीडिया पर अपलोड की, सफेद रंग की बिकिनी में इलीना ने जो अपनी फोटोज पोस्ट की उनसे इंटरनेट का पारा बढ़ गया और सब ही फोटोज काफी वायरल हो गयी। वैसे तो इलीना बॉलीवुड में हॉट एक्ट्रेस में से एक है पर उनके फेस के एक्सप्रेशंस हॉटनेस का तड़का लगा देते है।
यह भी पढ़े– जानवी कपूर ने साझा किया बेडरूम सीक्रेट, बिस्तर पर इन चीजों के बिना नही आती नींद
फिल्मो की बात करें तो इलियाना डिक्रूज की आने वाली फिल्म Fair & Lovely जिसकी शूटिंग पूरी हो गयी है और अगले साल रिलीज़ के लिए तैयार है।