पाकिस्तान का एशिया कप (Asia Cup 2022) में अभी एक दिन बाद यानी 27 अगस्त को पहला मैच ही इंडिया (India) से है और पहले ही पाकिस्तान टीम को बहुत बड़ा झटका शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) भी घुटने की चोट के कारण एशिया कप से बाहर हुए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की चिकित्सा सलाहकार समिति ने अफरीदी को 4-6 सप्ताह के आराम की सलाह दी है। अफरीदी एशिया कप से ही नहीं बल्कि इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की घरेलू सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। आपको बता दें कि एशिया कप 2022 में पाकिस्तान का पहला मुकाबला 28 अगस्त को भारत के खिलाफ है।

शाहीन अफरीदी पहले से हे जहा एशिया कप से बहार हो गए है वहीँ दुबई में एमआरआई स्कैन के पश्चात इसकी पुष्टि हुई की पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर (Mohammad Wasim JR) की बॉडी में बाईं ओर खिंचाव आने के कारण वो भी एशिया कप से बाहर हो गए हैं। दरअसल, बुधवार को पाकिस्तान के अभ्यास सत्र में गेंदबाजी करते समय उन्हें चोट लग गई थी। अब मोहम्मद वसीम जूनियर की जगह तेज गेंदबाज हसन अली (Hasam Ali) को टीम में शामिल किया गया है।
भारत बनाम पाकिस्तान

पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी के घुटने में चोट की वजह से बहार होने के बाद मोहम्मद वसीम जूनियर भी बॉडी में बाईं ओर खिंचाव आने के कारण वो भी एशिया कप से बाहर हो गए हैं। तो ऐसे में इंडिया और पाकिस्तान का आमना सामना 28 अगस्त को है, और ये बहुत हे बड़ा मैच है पर पाकिस्तान के सामने परेशानियां आयी हुई है अब देखना होगा की मोहम्मद वसीम जूनियर की जगह टीम में शामिल हुए हसन अली (Hasam Ali) अगर मैच में खेलते है तो क्या वो उनकी कमी पूरी कर पाएंगे। वहीँ भारतीय टीम मजूबत नज़र आरही है और विराट कोहली भी नेट पर अच्छी मेहनत कर रहे है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने एक वीडियो जारी किया गया जिसमें इंडिया पाकिस्तान टीम एक दसूरे से मिलती नज़र आरही थी और बात करते नज़र आरहे है। विराट कोहली से मिलने के बाद शाहीन अफरीदी ने कोहली को बोला,”हम सब दुआ करते है की आप जल्द ही फॉर्म में आजाओ”। अब देखना होगा की कौनसी टीम बाज़ी मरती है। कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताओ की भारत और पाकिस्तान में से कौन जीतेगा?