Skip to content

MediaGyan

Menu
  • Home
  • Bollywood
  • Cricket
  • Entertainment
  • News
  • Health
Menu
सोफिया अंसारी

सोफिया अंसारी ने सबकुछ दिखा दिया, बेशर्मी की सभी हदें की पार

Posted on August 25, 2022

टिकटोक से फेमस हुई सोफिया अंसारी को आज कौन नहीं जनता है। वैसे तो टिकटोक से बहुत सारे लोग फेमस हुए थे और उनकी वीडियोस बहुत ही ज्यादा वायरल होती थी। उस समय कई सारे टिकटॉकर फेमस हो गये थे, इसी में सोफिया अंसारी भी शामिल थी। पर टिकटोक के बैन होने से पहले कुछ लोगो ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस को खुद से कनेक्ट कर लिया था और उस समय भारत में टिकटोक बैन हो गया। इसके बाद यह सारे टिकटॉकर इंस्टाग्राम पर आ गए। सोफिया हयात इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती है। उनको मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। सोफिया अंसारी अपने बोल्ड कंटेंट की वजह से जानी जाती है और अब तो उनकी हर वीडियोस और पिक्चर्स हमेशा ही बोल्ड आती है। सोफिया अंसारी ने यही सब करके अपना खूब नाम बनाया है। उनके इंस्टाग्राम पर 9 मिलियन फॉलोवर्स हो गए है और उनकी हर रील्स और फोटो पर काफी लाइक्स और व्यूज आते है, और वो भारत में ही नहीं बल्की भारत के बहार भी काफी फेमस है। हालांकि पिछले ही महीने उनका इंस्टाग्राम अकाउंट बंद हो गया था। मगर दोबारा से कुछ समय बाद शुरू हो गया। सोफिया अंसारी के लिए कोई भी हद मायने नहीं रखती। वह बेशर्मी की सारी हदें पार करके वीडियो बनाती हैं। सोफिया अंसारी बिना कपड़ों के भी अपनी कई वीडियो पोस्ट कर चुकी है।

View this post on Instagram

A post shared by SOFIA ANSARI (@sofia9__official)

सोफिया अंसारी की बोल्ड इमेज (Sofia Ansari Bold Image) की वजह से आज सोफिया की बहुत अच्छी खासी फैन फोल्लोविंग है और वो काफी फेमस भी है। अभी दो दिन पहले सोफिया अंसारी अपने इंस्टाग्राम पर लाइव आयी थी उन्होंने अपनी दिन चरिया के बारे में बताया की वो क्या खाना पसंद करती है और क्या नहीं, सोफिया अंसारी के बॉयफ्रेंड के बारे में एक फैन ने पूछता तो उसपर सोफिया बोली, “कोई मुझे नहीं झेल सकता मुझे 24 घंटे अटेंशन चाहये होती है तो मै हमेशा कॉल और मेसेजस कर कर के परेशान करदूंगी, फिर आप खुद ही परेशान हो जाओगे, वैसे आप सब लोग हो ना ये इंस्टाग्राम है ना मेरा बॉयफ्रेंड”। साथ ही साथ उन्होंने ऐसा भी बोला की जल्द ही मई एक गुड न्यूज़ बताऊंगी, क्या सोफिया अंसारी बिग्ग बॉस 2022 (Bigg Boss 16) में जाएँगी पूछे जाने पर सोफ़िया ने बोला ssshhhhh किसी को ऐसे नहीं बताते।

View this post on Instagram

A post shared by SOFIA ANSARI (@sofia9__official)

अगर सोफिया अंसारी बिग्ग बॉस में भी आगयी तो कोई बड़ी बात नहीं है। अभी कुछ दिन पहले ही लॉक अप में आयी सोशल मीडिया से ही फेमस हो कर अंजली अरोरा अब तो एक सेलिब्रिटी बन गयी है। उनका अभी एक नया वीडियो सांग आया था और कुछ दिनों पहले ही अंजली अरोरा का MMS आया था जिसकी वजह से उनको काफी परेशानीया उठानी पड़ी उनका आर्टिकल पढ़े – अंजली अरोरा का एमएमएस वायरल! सफाई देते हुए लगीं, रोने, कही ये बात।

यह भी पढ़े–  अंजलि अरोरा का एमएमएस वायरल! सफाई देते हुए लगीं, रोने, कही ये बात

View this post on Instagram

A post shared by SOFIA ANSARI (@sofia9__official)

सोफिया अंसारी का असली नाम (Sofia Ansari Real Name) सोफिया सलेहा अंसारी (Sofia Saleha Ansari) है। सोफिया अंसारी का जन्म स्थान (Sofia Ansari Birthplace) गुजरात है जब सोफिया इंस्टाग्राम पर लाइव थी तो वहीँ एक फैन ने पूछा की सोफिया आपकी तन्खुवा (Sofia Ansari Salary), उन्होंने बताया की कैसे उनको सबसे पहली सैलरी मात्र 500 रुपए ही मिली थी। पर अब तो हम अच्छा खासा कमा लेते है। सोफिया अंसारी बहुत ही क्यूट है और उनकी आवाज़, तहजीब देखते ही बनती है। पर उनकी फोटो और वीडियोस में सोफिया अंसारी लगभग सब कुछ देखा देती है, आपको उनका ये अंदाज़ पसंद है या नहीं कमेंट बॉक्स में बताये। और अभी दो दिन पहले सोफिया अंसारी इंस्टाग्राम लाइव (Sofia Ansari Instagram Live ) जो आयी थी अगर किसीको वो वीडियो देखनी है तो भी कमेंट करें।

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *







©2025 MediaGyan | Design: Newspaperly WordPress Theme