
प्रकाश झा निर्मित “आश्रम” वेब सीरीज जिसके 3 सीजन आ चुके है और इस सीरीज ने जम कर तारीफ बटोरी है और इसके कलाकारों ने इस सीरीज से अपनी एक अलग हे पहचान बना ली है। वहीं 2011 में कलकत्ता टाइम्स फ्रेश फेस का खिताब जितने वाली बबिता माताजी यानी त्रिधा चौधरी ने आश्रम से हिंदी फिल्म जगत में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है, आश्रम से पहले त्रिधा बंगाली और तेलुगु फिल्मो में नज़र आयी थी। उसके बाद 2016 में स्टार प्लस पर आये धारावाहिक दहलीज़ से उन्होंने हिंदी इंडस्ट्री में कदम रखा।
असल ज़िंदगी में बहुत ही ज्यादा बोल्ड बबीता यानी त्रिधा चौधरी ने वेब सीरीज आश्रम में तहलका मचा रखा है। बता दें त्रिधा असल जिंदगी में भी बेहद बोल्ड और बेबाक हैं। बबिताजी ने अपने बेहतरीन अभिनय और अपने बोल्ड अंदाज़ से लोगो का सबसे ज्यादा धयान आकर्षित किया है और आश्रम से उन्होंने एक नयी पहचान बनायीं है। और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली बबिताजी की आश्रम आने के बाद से फैन फोल्लोविंग काफी बढ़ गयी है। वह आए दिन अपनी एक से एक तस्वीरें शेयर कर लोगों के होश उड़ा देती हैं। त्रिधा अब एक बार फिर से अपने लेटेस्ट पोस्ट के कारण सुर्खियां बटोरती नजर आ रही हैं। त्रिधा ने अपनी हॉटनेस से लोगों को मदहोश कर दिया है।
यह भी पढ़े– जानवी कपूर ने साझा किया बेडरूम सीक्रेट, बिस्तर पर इन चीजों के बिना नही आती नींद
त्रिधा चौधरी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक ऐसी तस्वीर शेयर कर दी है, जिसे देखने के बाद लोगों के होश उड़ गए हैं। उनके इस फोटोशूट ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है। फोटो में त्रिधा को ब्लैक कलर की मोनोकिनी पहने देखा जा सकता है. वह हरे पत्तों के बीच नजर आ रही हैं। बोल्डनेस दिखाने के लिए इस बार त्रिधा ने मोनोकिनी के साथ चेक प्रिंट शर्ट पेयर की हैं और सारे बटन को खोला हुआ है। अभी आने वाले समय में त्रिधा के हाथ में बहुत प्रोजेक्ट है उनके फैंस भविष्य में भी उनको ऐसे हे बोल्ड और अच्छे अंदाज़ में देखना पसंद करेंगे।