टीवी की मशहूर अदाकारा मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिस्वास है। इन्हें प्यार से लोग मोनालिसा बुलाते है । इनका जन्म 21 नवंबर 1982 मैं हुआ था। यह अभी 35 साल की है। इनका जन्म कोलकाता, पश्चिम बंगाल में हुआ था और जूलियन डे स्कूल, कोलकाता से आपनी पढ़ाई पूरी करी और आशुतोष कॉलेज (कलकत्ता विश्वविद्यालय) से इन्होंने अपना ग्रैजुएसन पूरा किया। इन्होंने अब तक 125 भोजपुरी फिल्में करी है और साथ में हिंदी, बंगाली, ओड़िशा, तमिल, कन्नड़ व तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है। इन्होंने हिन्दी फिल्म जयते में आरती नाम की एक लड़की की एक छोटी सी भूमिका निभाई थी और इसी से हिन्दी फिल्मों में कदम रखा था। मोनालिसा ने कई हिंदी टीवी शो सीरियल में भी काम किया है इनमे से कुछ प्रसिद्ध सीरियल नजर और नमक इश्क का है । हाल ही में एक्ट्रेस ने आपने इंस्टाग्राम पर नजर सीजन 3 का प्रोमो शेयर किया है।
इन्होंने स्टार प्लस के मशहूर शोज स्मार्ट जोड़ी में भी हिस्सा लिया है और नच बलिए सीजन 8 का भी हिस्सा रह चुकी हैं। बिग बॉस सीजन 10 में इन्हें अपने बॉयफ्रेंड विक्रांत से प्यार हो गया और फिर इन्होंने शादी कर ली, इनका यह कदम इनके फैंस को बहुत ही पसंद आया।आपको बता दे की इनकी पहले भी सादी हो चुकी है पर इन्होंने आपने पति से डाइवोर्स लेकर कर ब्वॉयफ्रेंड विक्रांत संग दूसरी सादी की हुई है। इसकी फेवरेट हिरोइन मधुरी दीक्षित हैं और फेवरेट हीरो शाहरुख खान है। मोनालिसा बताती है की इन दोनो ऐक्टर्स से में बहुत इंस्पायर हुई हूं इनकी फिल्में देख कर और इनकी एक्टिंग से मुझे बहुत इंस्पिरेशन मिलती थी।
यह भी पढ़े– मौनी रॉय ने तुर्की में अपनी हॉटनेस से लगा रखी है आग, थाई हाई स्लिट गाउन में मौनी का ग्लैमरस अंदाज
बात करें तो आजकल मोनालिसा काफी सुर्खियां बटोर रही है, दरअसल आजकल उनका एक डांस का वीडियो सब लोगों को बहुत ही पसंद आ रहा है। बात करें इस वीडियो में उन्होंने गोल्डन एंड व्हाइट कांबिनेशन का लहंगा चोली के साथ वाइट कलर का नेट का दुपट्टा कैरी किया हुआ है इनका यह लुक सब लोगों को काफी पसंद आ रहा है। मोनालिसा इस लुक में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थी। आजकल मोनालिसा इंस्टाग्राम पर वैसे भी बहुत एक्टिव रहती है आए दिन नए-नए पोस्ट नए-नए लुक्स अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। कभी साडी कभी लहंगा चोली तो कभी आपने बोल्ड अंदाज से आपने फैनस का प्यार पाती रहती है। ये आपने पति संग काफी पिक्स को इंस्टाग्राम के जरिए शेयर करती रहती हैं। ये एक्ट्रेस आपने फिटनेस का भी काफी खयाल रखती है रोजाना जीम जा कर वर्कआउट करती है। इन्होंने इंस्टाग्राम पर भी काफी पोस्ट्स शेयर करी हुई है ये हमेशा सुबह उठ कर गरम पानी में शहद और नींबू मिला कर पीती है। ये आपने फैंस को भी फिट रहने को बोलती है।