मौनी रॉय ने तुर्की में अपनी हॉटनेस से लगा रखी है आग, थाई हाई स्लिट गाउन में मौनी का ग्लैमरस अंदाज

टीवी की प्रसिद्ध एक्ट्रेस मौनी रॉय का उपनाम मान्या और मौन है। अभिनेत्री मोनी रॉय को बचपन से ही टीवी में आने का और मॉडलिंग का शौक था। मोनी रॉय का जन्म कूचबिहार पश्चिम बंगाल,भारत मे हुआ था। मोनी रॉय ने अपना टीवी डेब्यू सीरियल ,क्योंकि सास भी कभी बहुत थी से किया।इनका प्रसिद्ध टीवी सीरियल “देवों के देव महादेव” था जिसमे यह सती की भूमिका में नजर आयि थी। मोनी रॉय का एक और सीरियल नागिन यह भी दर्शकों को काफी पसंद था। एक्ट्रेस टीवी शो,जरा नचके दिखा और झलक दिखला जा का भी हिस्सा रही है।मोनी रॉय ने ना केवल टीवी सीरियल्स में काम किया बल्कि उन्होंने बॉलीवुड में कई फिल्मों में भी बतौर मेन एक्ट्रेस की भूमिका में काम किया है। इनकी कुछ प्रमुख फिल्में गोल्ड, मेड इन चाइना, वेल्ले और तुम बिन टू है। आपको बता दें कि अभिनेत्री की नई मूवी ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है लोगों के द्वारा इस ट्रेलर को काफी पसंद करा जा रहा है.

इनके पिता का नाम अनिल रॉय है। माता का नाम मुक्ति रॉय है। और भाई का नाम मुखर रॉय है। आपको बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस शादी के बंधन में बंधी है इनके पति का नाम सूरज नांबियार है जो कि दुबई के जाने माने बिजनेस मैन है। मोनी रॉय हमेशा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस को आकर्षित करती रहती है रोजाना नए नए पोस्ट के द्वारा नए नए लुक शेयर करती हैं। फैंस को इनके बोल्ड और क्लासी अंदाज बहुत ही पसंद आ रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नई पोस्ट शेयर की है जिसमें एक्ट्रेस थाई स्किट गाउन में नजर आ रही है यह गाउन मरून कलर का है। मोनी रॉय अभी अपने पति के संग तुर्की में वैकेशन मना रही है।

एक्ट्रेस बताती है कि तुर्की एक बहुत सुंदर जगह है। मोनी रॉय मरुन गाउन में काफी हॉट और क्लासी लग रही थी यह फोटो एक बीच के पास खींची गई है मोनी ने इस ड्रेस के संग ब्लैक कलर का हैंडबैग कैरी किया हुआ था। मोनी के खुले बाल इस फोटो में जान डाल रहे थे बेहद खूबसूरत लग रही थी मोनी रॉय समंदर किनारे। वैसे भी एक्ट्रेस अपनी फिगर को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। मोनी रॉय रोजाना जिम जाकर वर्कआउट करती है जिससे कि इनका फिगर मेंटेन रहे। अभिनेत्री काफी मस्त डांस कर लेती है और आपको बता दें कि अभिनेत्री अभी बतौर जज के रूप में ज़ी टीवी के एक शो डांस इंडिया डांस में रेमो डिसूजा और सोनाली बेंद्रे के साथ डांससर्स को जज करती हैं।