बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री में आए दिन अभिनेत्रियों को ऊप्स मोमेंट का शिकार होता रहना पड़ा है। कई बार यह उनके कपड़ों की वजह से होता है तो कई बार उन्हें अपने को-स्टार की वजह से भी ऐसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ जाता है। हाल ही में बॉलीवुड की उभरती सितारा कियारा आडवाणी उप्स मोमेंट का शिकार होते हुए बाल बाल बची हुई है। आपको बता दें कि कियारा आडवाणी वरुण धवन के साथ 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म जुग जुग जियो में नजर आई है इस फिल्म में कियारा आडवाणी और वरुण धवन के अलावा अनिल कपूर और नीतू कपूर भी नजर आ रही है। फिल्म के रिलीज होते ही इसे अच्छा रिस्पांस दिया जा रहा है और कियारा आडवाणी के साथ वरुण धवन की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है। हाल ही में कियारा आडवाणी और वरुण धवन का एक प्रमोशनल वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिस में वह वरुण धवन के हरकतों की वजह से असहज नजर आ रही है।
वरुण धवन में कियारा आडवाणी के कमर को पकड़ा, परेशान हुई कियारा

धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म जुग जुग जियो 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई इस फिल्म को सिनेमाघरों में अच्छा रिस्पांस दिया जा रहा है। वरुण धवन और कियारा आडवाणी की जोड़ी को भी खूब पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म का दर्शक पिछले लंबे वक्त इंतजार कर रहे थे क्योंकि बहुत समय बाद बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री में एक पारिवारिक फिल्म रिलीज होने जा रही थी। हाल ही में आडवाणी और वरुण धवन का एक प्रमोशनल वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह वरुण धवन से परेशान नजर आ रही है । यह पहला मौका नहीं है जब वरुण धवन अपनी को-स्टार के साथ हंसी मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म बदरीनाथ की दुल्हनिया के समय भी उन्होंने आलिया भट्ट को बड़े स्टेज में गोद में उठा लिया था जिसके कारण आलिया भट्ट उप्स मोमेंट का शिकार हो गई थी। कुछ ऐसा ही हाल इस फिल्म में कियारा आडवाणी का भी होने वाला था आइए आपको बताते हैं वरुण धवन ने कियारा के साथ क्या हरकत कर दी।
प्रमोशनल इवेंट में वरुण ने की कियारा आडवाणी के साथ यह हरकत

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री कियारा आडवाणी जो बॉलीवुड की उभरती सितारा है हाल ही में रिलीज हुई फिल्म जुग जुग जियो की वजह से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। इस फिल्म में उनके किरदार को खूब पसंद किया जा रहा है इस फिल्म में उन्होंने वरुण धवन के पत्नी का किरदार निभाया है। फिल्म के रिलीज होने से पहले वरुण धवन के साथ कियारा आडवाणी ने खूब प्रमोशन किया था। हाल ही में एक प्रमोशनल वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वरुण धवन कियारा आडवाणी के कमर को पकड़ रहे हैं जिसकी वजह से अभिनेत्री ने वरुण धवन को फटकार भी लगाई। दरअसल इस वीडियो में अभिनेत्री कमर को पकड़ने के दौरान वरुण धवन के हाथ में उनका कपड़ा आ गया जिसकी वजह से अभिनेत्री उप्स मोमेंट का शिकार होते हुए बाल बाल बची।