पंजाब के लोकप्रिय सिंगर सिद्धू मूसे वाला कि रविवार को बीच बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी गई। सिद्धू मूसे वाला पंजाब में एक बहुत ही बेहतरीन और उभरते सितारे थे और बहुत कम समय में ही वह लोगो के बीच लोकप्रिय हो गए थे। सिद्धू मूसे वाला के हत्या के एक दिन पहले ही उनकी सिक्योरिटी हटाई गई थी और उसके अगले ही दिन उनके ऊपर यह हमला हो गया जिसके बाद उनकी मौत हो गई। सिद्धू मूसे वाला के मौत के 2 घंटों के बाद कनाडाई गैंगस्टर ने इसकी जिम्मेवारी ली। सिद्धू हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बुरी तरह से हार गए थे और इसी वजह से वह बेहद निराश भी थे। आइए आपको बताते हैं उन कातिलों के नाम जिन्होंने खुद सामने से आकर मीडिया को यह बताया की सिद्धू मूसे वाला को उन्होंने मारा।
इस गैंगस्टर ने ली हादसे की जिम्मेवारी,जनता में गुस्से वाला माहौल
सिद्धू मूसे वाला कि मौत के बाद पंजाब की जनता सरकार पर बेहद भड़की हुई है। जनता खुलेआम सरकार के ही ऊपर इस दोष को मढ रही है लेकिन जिस तरह की यह घटना थी उससे यह तय था की इसमें किसी नामी गैंगस्टर का हाथ हो सकता है और ऐसा हुआ भी। कनाडा के दो भाईयो ने सिद्धू मूसे वाला के हत्या की जिम्मेवारी ली और उन्होंने बताया की उन दोनो भाईयो ने मिलकर ही सिद्धू की हत्या की।
पिछले शनिवार को ही आम आदमी पार्टी ने सिद्धू मूसे वाला के सिक्योरिटी नंबर को 10 से हटा कर 2 कर दिया था जिसकी जानकारी पूरे दुनिया को थी बस यही पर गैंगस्टर्स को मौका मिल गया सिद्धू मूसे वाला पर अटैक करने का। आइए आपको बताते है कौन है वह दो कातिल जिन्होंने इस बड़ी घटना को अंजाम दिया।
दो भाईयो ने ली सिद्धू के हत्या की जिम्मेवारी,खुलेआम बताया अपना नाम
पंजाब के विख्यात गायक सिद्धू मूसे वाला जो सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोकप्रिय थे उनकी रविवार को निर्मम तरीके से बीच सड़क पर हत्या कर दी गई। सिद्धू मूसे वाला के साथ दो अन्य लोगों के भी घायल होने की खबरे आई थी। इस घटना के बाद जनता में बेहद गमगीन माहौल था। इस घटना के 2 घंटे बाद 2 कनाडाई गैंगस्टर ने आकर खुद को इस हत्या का हमलावर बतलाया। आइए आपको बताते है इन दो कातिलों के नाम। कनाडा के 2 गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार ने सिद्धू मूसे वाला के हत्या की है और ऐसी जानकारी खुद उन्होंने सबके सामने आकर दी। यह दोनो भाई इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके है और इन दोनो कातिलों ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए सिद्धू मूसे वाला को मौत के घाट उतारा है