किसी भी फ़िल्म की सफलता में उंसके पीछे किये गए प्रमोशन का बड़ा हाथ होता है,यही वजह होती है कि बॉलीवुड के सितारे अपनी फिल्मों के प्रमोशन में कोई कोर कसर नही छोड़ते। बॉलीवुड में बात जब फिल्मों के प्रमोशन की होती है तब आमिर खान के सामने कोई नही ठहरता। आमिर खान ने अपनी डेब्यू फिल्मों से लेकर आज तक हर बार प्रमोशन के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाये है। आमिर खान के बारे में कहा जाता है कि वह अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए किसी भी हद तक जा सकते है। अपने करियर की पहली फ़िल्म कयामत से कयामत तक मे तो आमिर खान ने पैदल सड़को पर घूम घूम कर प्रमोशन किया था और तो और उन्होंने फिल्म के पोस्टर्स भी खुद ही चिपकाए थे। आमिर खान की फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा बहुत ही जल्द रिलीज होने वाली है और अब आमिर उंसके प्रमोशन में जुट गए है। आमिर खान ने अपनी आगामी फिल्म के प्रमोशन के लिए अनुठा तरीका निकाला है आइये आपको हम बताते है।
जुहू बीच पर खुलेआम कर रहे आमिर अपनी फिल्म का प्रमोशन
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपनी आगामी फिल्म के प्रमोशन के लिए एक नया दिमाग लगाया है। आमिर खान इन दिनों हर शाम को जुहू बीच पर घूमते नजर आ रहे है। बॉलीवुड में फ़िल्म के प्रमोशन को आमिर खान सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण मानते है,उनके मुताबिक अगर फ़िल्म बन कर तैयार है और अगर उसका प्रमोशन नही किया जाए तो फिर सारी मेहनत बेकार चली जाती है इसी वजह से आमिर अपनी फिल्मों का प्रमोशन अक्सर अनोखे अंदाज में करते नजर आते है और इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसी ही तरकीब लगाई है। आइये आपको बताते है आमिर का वह अनोखा तरीका जिसके जरिये वह अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे है।
फ़ैन्स को पानीपुरी खिला कर फ़िल्म की खूबियां बता रहे आमिर खान
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान पिछले कुछ दिनों से मुम्बई के जुहू बीच पर देखे जा रहे है। आमिर खान इस दौरान अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे है। हाल ही में आमिर खान का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे वह मुम्बई के जुहू बीच पर पानीपुरी के स्टाल पर खड़े नजर आ रहे है। पानीपुरी खाते दिख रहे आमिर खान इस दौरान अपने फ़िल्म के बारे में फ़ैन्स को जानकारिया देते नजर आए। आमिर खान की यह फ़िल्म अगले साल जनवरी के पहले सप्ताह में आएगी। इस फ़िल्म से करीना कपूर भी करीब 2 सालो के बाद सिनेमा पर्दे पर वापसी कर रही है और यह फ़िल्म भारत के इतिहास से लेकर अभी तक के सारे दंगो और उपलब्धियों के बारे में अवगत कराएगी। आमिर खान काफी समय से इस फ़िल्म को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म करार देते हुए नजर आए है।