बॉलीवुड के इंडस्ट्री में शाहरुख खान और करण जौहर के दोस्ती की मिसालें दी जाती है। शाहरुख खान खुद यह बात कई बार कह चुके हैं कि बॉलीवुड की इंडस्ट्री में उनका करियर करण जौहर की वजह से ही संवरा है ,एक समय में जब कोई भी फिल्म निर्देशक शाहरुख खान के साथ फिल्मों में काम नहीं करना चाहता था तब वह करण जौहर ही थे जिन्होंने शाहरुख खान पर इतना भरोसा जताया और उनके साथ मिलकर एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी। 25 मई को करण जौहर अपना 50वां जन्मदिन मना रहे थे इस दौरान बॉलीवुड के तमाम सेलेब्रिटीज़ ने वहां पर शिरकत की लेकिन सभी की नजरें किंग खान को ढूंढ रही थी क्योंकि शाहरुख खान और करण जौहर एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त माने जाते हैं और ऐसे में करन के जन्मदिन के मौके पर शाहरुख खान का ना दिखना थोड़ा अजीब लग रहा था।
करण के जन्मदिन में डर के मारे पिछली गेट से आये शाहरुख खान

बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख खान पिछले कुछ दिनों से लाइमलाइट में नहीं आए हैं हाल ही में उनके सबसे करीबी दोस्त माने जाने वाले करण जौहर के 50 वें जन्मदिन पर भी उन्हें देखा नहीं गया। करण जौहर की 50वे जन्मदिन के मौके पर जहां तमाम बॉलीवुड के सितारे नजर आए वहीं शाहरुख खान की एक भी झलक वहां मौजूद किसी सितारे को नहीं मिली जिसके बाद यह खबरें आने लगी कि करण जौहर और शाहरुख खान के बीच में कोई मनमुटाव चल रहा है लेकिन इन सब बातों को दरकिनार करते हुए शाहरुख खान पिछले दरवाजे से करण जौहर के घर में पहुंचे। वहां मौजूद सभी लोग शाहरुख को यूं छिप छिपा कर पहुंचते देख कर हैरान हो गए। आइए आपको बताते हैं आखिर क्यों शाहरुख सब से छिप कर पिछली गेट से अंदर आए।
इसके डर से शाहरुख ने मारी पिछले गेट से एंट्री, रणबीर और आलिया की शादी में भी अपना चुके हैं यह तरीका
25 मई को करण जौहर के 50वे जन्मदिन की पार्टी में सभी सितारों ने शिरकत की इस दौरान शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान और बेटी सुहाना के साथ बेटा आर्यन खान भी नजर आया लेकिन इस मौके पर शाहरुख खान नदारद रहे। हालांकि शाहरुख ने सबसे लेट से पार्टी में एंट्री की है वह भी छिप कर पीछे के गेट से। आइए आपको बताते हैं कि शाहरुख खान ने आखिर यह हरकत क्यों की। दरअसल शाहरूख खान अपनी आगामी फिल्म पठान के किसी भी सवाल का जवाब नहीं देना चाहते थे इसलिए उन्होंने मीडिया से छिप कर करण जौहर के जन्मदिन की पार्टी में जाने का निर्णय किया इससे पहले रणबीर और आलिया भट्ट की शादी में भी शाहरुख खान ने इसी तरीके से एंट्री की थी ताकि वह मीडिया की नजरों से दूर रह सके।