सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलीवुड में यह कहावत बहुत तेज हो गई थी यहां नेपोटिज्म का बोलबाला चलता है हालांकि पिछले कई सालों के सितारों को देखा जाए तो कहीं ना कहीं यह बात सच भी साबित होती है क्योंकि नए सितारों के मुकाबले बॉलीवुड के स्टार किड्स को ज्यादा तरजीह दी जाती है। बॉलीवुड के कुछ बड़े सितारे तो ऐसे लोगों को लॉन्च करते हैं जो उनके फैमिली बैकग्राउंड से आते हैं उनमें सलमान खान का नाम शीर्ष पर है। आज हम बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सिर्फ सलमान खान की बदौलत ही इंडस्ट्री में टिके हुए हैं।

आयुष शर्मा– फिल्म लवरात्रि से अपने करियर की शुरुआत करने वाले आयुष शर्मा रिश्ते में सलमान खान के जीजा माने जाते हैं। सलमान खान की बहन अर्पिता के पति आयुष सलमान खान के बैनर की फिल्में करते नजर आते हैं सलमान के अलावा बॉलीवुड का कोई भी नहीं रह सकते उनको घास नहीं डालता। आखरी बार आयुष शर्मा सलमान खान की फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रूथ में नजर आए थे।

बिंदु दारा सिंह– अपने जमाने के महान कलाकार दारा सिंह के बेटे बिंदु दारा सिंह को बॉलीवुड का कोई भी निर्देशक भाव नहीं देता वह इस इंडस्ट्री में सिर्फ सलमान खान के ही भरोसे टिके हैं। सलमान खान अपनी फिल्मों में अक्सर बिंदु दारा सिंह को साइड रोल देते रहते हैं।

सूरज पंचोली– आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली जिनके ऊपर उनकी गर्लफ्रेंड जिया खान की हत्या का आरोप था वह भी आज तक सिर्फ एक ही फ़िल्म में नजर आए हैं। उस फिल्म में भी उन्हें मौका सलमान खान नहीं दिया था। सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस के तले बनी फिल्म हीरो से उन्होंने अपना डेब्यू किया था लेकिन उस फिल्म के बाद से ही वह बॉलीवुड की इंडस्ट्री से गायब दिखे हैं।

अरबाज़ खान– सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान बॉलीवुड में सलमान खान की फिल्मों में ही नजर आते हैं। सलमान खान के सफल फ्रेंचाइजी दबंग के हर पार्ट में वह चुलबुल पांडे के छोटे भाई मक्खी के किरदार में नजर आते हैं। अरबाज खान को इस फिल्म के अलावे किसी भी फिल्म में नहीं देखा जाता है या फिर ऐसा कह सकते हैं कि कोई भी फिल्म निर्देशक उन्हें अपनी फिल्म में लेना नहीं चाहता।

आदित्य पंचोली– बॉलीवुड मैं एक समय काफी सक्रिय रहे आदित्य पंचोली अब बॉलीवुड की फिल्मों में कभी कभार ही नजर आते हैं । पिछली बार आदित्य पंचोली सलमान खान की फिल्म जय हो में नजर आये थे और तब से ही वह पर्दे पर नदारद रहे है।

Leave a Reply