अपनी मां की साड़ी में सुहाना खान ने बरपाया कहर, सिंपल लुक में भी लगीं बेहद खूबसूरत

अलाना जो की बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की चचेरी बहन है उसकी 16 मार्च को शादी थी। इसी बीच प्री वेडिंग फंक्शन से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। जहाँ प्री वेडिंग में बॉलीवुड कई स्टार्स नजर आए। और इसी फंक्शन में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी नजर आईं। संगीत सेरेमनी में जब सुहाना खान की जब एंट्री हुई तो सुहाना खान ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। और सुहाना खान का ये लुक आते ही सोशल मीडिया पर छा गया।

source: google images

बतादे की सुहाना खान अनन्या पांडे की बचपन की दोस्त हैं। ऐसे में एक्ट्रेस अपनी बीएफएफ की बहन के खास दिन पर बन ठन कर पहुंची थीं। संगीत सेरेमनी में सुहाना ने एम्बेलिशड सिल्वर सीक्वेन साड़ी पहनी थी जिसे उन्होंने मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया। स्टार किड ने अपने लुक को मिनिमल एक्सेसरीज, डेवी मेकअप और फ्री हेयरडू के साथ सिंपल रखा था।

source: india.com

सुहाना खान द्वारा पहनी गई ये साड़ी, उनकी मां गौरी खान की थी। काफी समय पहले गौरी खान को इस साड़ी में स्पॉट किया जा चुका है। वहीं, अब गौरी खान की बेटी सुहाना खान इस लुक की कई फोटोज और वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। वायरल फोटोज को देख हर कोई सुहाना की तारीफों के पुल बांधता नजर आया। हालांकि, इस बीच एक वीडियो में एक्ट्रेस जरा असहज भी नजर आईं।

source: google images

दरअसल, हुआ ऐसे कि सुहाना खान अलाना की संगीत पार्टी से निकलकर वापस घर लौट रही थीं। तभी उनकी साड़ी हाई हील्स में अटक गई. इससे एक पल के लिए सुहाना खान कुछ परेशान दिखीं लेकिन फिर अगले ही पल उन्होंने बड़ी ही ग्रेसफुली उसे ठीक किया और फिर अपनी गाड़ी में बैठकर वहां से निकल गईं।

वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद फैंस सुहाना खान की खूबसूरती के भी दीवाने हो गए हैं। सफेद सीक्वन साड़ी को सुहाना खान मैचिंग ब्लाउज के साथ पहना था। खुले बालों और बेहद कम एसेसरीज में सुहाना खान ने अपने लुक को सिंपल ही रखा था। सुहाना खान के इस लुक ने हर किसी को गौरी खान की याद दिला दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Designed with WordPress